झारखंड में फिर दस्तक देगी ठंड, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

|

Share:


झारखंड में एक फिर से ठंड की वापसी होगी. बीते कुछ दिनों से मौसम में गर्माहट महसूस हो रही है.

तापमान सामान्य से ऊपर चल गया है. दिन में ठंड गायब हो गई है तो रात में भी धीरे धीरे ठंड का असर कम होने लगा है. लेकिन फिर से ठंड दस्तक देने वाली है.

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 8 फरवरी से उत्तर पश्चिमी भाग में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है. इससे मौसम में बदलाव हो सकता है. तापमान में गिरवाट से ठंड लौट सकती है. हालांकि तेज ठंड की वापसी की संभावना कम है.

मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे के बाद न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है. उसके बाद न्यूनतम तापमान में3-4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है, जिससे फिर से ठंड बढ़ेगी.

बता दें कि ठंड के बाद अचानक गर्मी की दस्तक देने की वजह राजस्थान से आनेवाली गर्म हवाएं है. राजस्थान व आसपास सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ अब गुजरात व उससे सटे भागों में चक्रवाती घेरे के रूप में सक्रिय है.

इससे उत्तर से आनेवाली ठंडी हवाओं की दिशा बदल गई है.

Tags:

Latest Updates