झारखंड में एक बार फिर से ठंड लौटने की संभावना है. पिछले कई दिनों से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था. बीते 24 घंटे में भी मौसम सामान्यत : शुष्क रहा.
इस दौरान राज्य का न्यूनतम तापमान चतरा जिलें में 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. जबकि राज्य का अधिकमत तापमान सरायकेला –खरसावां में 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने यह जानकारी दी कि ज्यादातक जिलों में अभी अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक होने की वजह से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है. लेकिन आज से एक बार फिर राज्य में ठंड लौटनी की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 25 जनवरी को राज्य के उत्तरी क्षेत्र में पड़ने वाले जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी की सुबह से राज्य के मध्य एवं दक्षिणी क्षेत्र के जिलों में भी न्यूनतम तापमान में कमी आएगी.
इसके अलावे न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरवट हो सकती है. जिसके चलते कनकनी ठंड का अहसास अधिक होगा.