झारखंड में फेंगल तूफान का असर अब खत्म हो चुका है. मौसम विभाग की मानें तो, बंगाल के दक्षिणी भाग में बने फेंगल साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अब खत्म हो चुका है, क्योंकि यह अरब सागर की तरफ बढ़ चुका है इसके बावजूद झारखंड में अब ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है. 7 से 9 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ झारखंड में फिर से ठंड और बारिश लेकर आने वाला है. रांची, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला और सिमडेगा में हल्की बारिश और ठंड का एहसास होगा.
रांची समेत पूरे झारखंड में अगले तीन दिन ठंड रहने के बाद मौसम में बदलाव होगा। 8 दिसंबर से रांची समेत राज्य में बादल छाएंगे और राज्य के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं बारिश होने के भी आसार हैं। इस मौसम में बदलाव के कारण ठंड में बढ़ोत्तरी होगी.
इस दिन आएगा प. विक्षोभ
दरअसल 7 दिसंबर को देश के पश्चिमोत्तर भाग में एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। इससे पश्चिम और उत्तर की ओर से आने वाली हवा ठंड बढ़ाएगी। वहीं दिसंबर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होता है। इस वजह से हल्की बारिश होती है फिर ठंड में इजाफा होता है।
10 दिसंबर से साफ होगा मौसम
8 दिसंबर से हवा के रुख में बदलाव होगा। बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा की वजह से मौसम बदलेगा. 9 दिसबंर को राज्य के सभी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. इस मौसम में बदलाव का प्रभाव दो दिन तक ही रहेगा. 10 दिसंबर से राज्य में मौसम फिर साफ होगा और ठंड बढ़ेगी.