अवध ओझा

अवध ओझा ने दिल्ली चुनाव में हार के लिए इन्हें ठहराया जिम्मेदार!

|

Share:


पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़े रहे टीचर अवध ओझा ने अपनी हार की व्यक्तिगत जिम्मेदारी ली है.

उन्होंने कहा कि उनसे यही चूक हो गई कि वह अपनी विधानसभा के सभी लोगों से मुलाकात नहीं कर पाए. लोगों से वन टू वन गुफ्तगू नहीं कर पाए. कहा कि हालांकि, उनको वक्त भी ज्यादा नहीं मिला था.

अवध ओझा ने कहा कि वह इस बार दूसरे स्थान पर रहे लेकिन अगली बार शीर्ष पर आएंगे.

अवध ओझा ने पार्टी और शीर्ष नेताओं का शुक्रिया अदा किया कि उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता का भी साथ देने के लिए धन्यवाद किया.

गौरतलब है कि यूट्यूब पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षक अवध ओझा दिल्ली चुनाव से कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी में आए थे. उनको पटपड़गंज सीट पर उम्मीदवार बनाया गया था.

इससे पहले इस सीट पर मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते आए थे. मनीष सिसोदिया ने इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. वहीं पटपड़गंज का नतीजा भी आप के हक में नहीं आया.

 

दिसंबर 2024 में अवध ओझा आप में आए थे

पटपड़गंज सीट पर अवध ओझा को रविंदर नेगी ने हराया.

रविंदर नेगी भाजपा के प्रत्याशी थे. अवध ओझा ने कहा कि कम समय मिलने की वजह से वह इलाके में लोगों से मिल नहीं पाए. वह अगली बार भी पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले लोगों से मुलाकात करूंगा.

गौरतलब है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बीच कोचिंग गुरु के नाम से मशहूर अवध ओझा ने 2 दिसंबर 2024 को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी. उन्होंने खुद को किंगमेकर बताया था.

Tags:

Latest Updates