झारखंड की उपराजधानी दुमका के सिदो कान्हु हवाई अड्डे से अब जल्द ही नियामित उड़ान सेवा शुरू की जाएगी. सीएम हेमंत सोरेन ने इसे लेकर कहा है कि दुमका के लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे है.
हेमंत सोरेन ने उक्त बातें बीते सोमवार को दुमका से रांची आने के दौरान सिदो कान्हु हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कही है. उन्होंने कहा कि छोटो और बड़े शहरों को आपस में जोड़ने की मंशा राज्य और केंद्र सरकार दोनों की है. जहां जिस तरीके की आधारभूत संरचना है. उस तरीके की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास सरकार कर रही है.
हेमंत ने आगे कहा कि यहां बड़े नहीं तो कम से कम छोटे फ्लाइट की व्यवस्था होगी. जिससे लोगों का आवगमन आसान हो सके. कहा कि यहां उड़ान सेवा जल्द शुरू हो सके, इस दिशा में कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि रविवार को हेमंत सोरेन झामुमो के 46वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने दुमका पहुंचे थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सोमवार को दुमका से रांची प्रस्थान करने के दौरान दुमका हवाई अड्डे पर उन्होने उक्त बातें कही है.