CM हेमंत सोरेन ने शहीद निर्मल महतो के 37 वें शहादत दिवस पर उनके समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

,

Share:

Ranchi : झारखंड आंदोलन के जनक शहीद निर्मल महतो की आज 37वें शहादत दिवस है, पूरे राज्य में उन्हें याद किया जा रहा है, इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देने जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद निर्मल महतो की  समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान विधायक समीर मोहंती, सविता महतो और उनकी बेटी भी मौजूद रही.

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1821525280772575693

बता दें कि हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर भी एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है झारखंड गठन के लिए के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीद निर्मल महतो जी सदा अमर रहें.

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1821403871333486769

आगे लिखा निर्मल महतो झारखण्डी माटी के सच्चे सपूत, अदम्य साहस और निडरता के प्रतीक एवं झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी नायक रहे हैं. उनकी शहादत हमें याद दिलाती है झारखंडी होने का मतलब, झारखंडियत का गर्व – बलिदान का महत्व – एकता की शक्ति उनकी शहादत व्यर्थ न जाए, यह हमारा कर्तव्य है.

हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें! अमर वीर शहीद निर्मल महतो अमर रहें! जय झारखण्ड! जय हिन्द!

Tags:

Latest Updates