झारखंड की मेरी प्यारी बहनों…, महिलाओं के नाम सीएम हेमंत का खास संदेश; क्या कहा जानिए

Share:

रांची:

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की महिलाओं के नाम खास संदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री ने सीएम मंईया सम्मान योजना को लेकर महिलाओं से खास अपील की है. मुख्यमंत्री ने महिलाओं को बिचौलियों से सावधान रहने को कहा है. साथ ही भरोसा दिया है कि मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना में आवेदन को लेकर आ रही तकनीकी खामियों को दुरुस्त करने की दिशा में काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उक्त समस्याओं को लेकर उन्होंने वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यभर में योजना को लेकर लाखों महिलाओं में उत्साह है.

योजना के लिए विशेष कैंप 5 दिन तक बढ़ेगा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरे ने कहा कि योजना को लेकर महिलाओं में जिस प्रकार का उत्साह दिखा है, उन्होंने पूरे राज्य में प्रज्ञा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है. यह हमेशा चलने वाली योजना है. 10 अगस्त तक आवेदन करने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. इसे 5 दिन और बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि विशेष कैंप की समाप्ति के बाद भी आवेदन प्रक्रिया चलती रहेगी.

पूरी आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है
सीएम हेमंत ने महिलाओं से कहा कि योजना के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है. इसलिए, वे किसी बिचौलिए के झांसे में न आयें. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत 21-50 वर्ष की आयुवर्ग की महिलाओं को प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से 1 हजार रुपये दिये जायेंगे. इस प्रकार पूरे वर्ष में 12,000 रुपये दिये जायेंगे.

Tags:

Latest Updates