रामनवमी

रामनवमी जुलूस में DJ पर रहेगी खास नजर, बाइक रैली की इजाजत नहीं; सीएम हेमंत ने और क्या कहा

|

Share:


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय में रामनवमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय मीटिंग की.

मुख्य सचिव अलका तिवारी सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ मौजूदगी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि हर हाल में अखाड़ों द्वारा डीजे के इस्तेमाल पर हाईकोर्ट की गाइडलाइन का पालन हो.

रामनवमी जुलूस में बाइक रैली निकालने की इजाजत न दी जाए.

ड्रोन कैमरे से सभी संवेदनशील इलाकों की निगरानी हो और आमजन की सुरक्षा का खयाल रखा जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में रामनवमी महोत्सव का आय़ोजन शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, ये सुनिश्चित करना शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है.

कैमरा-ड्रोन से होगी रामनवमी जुलूस की निगरानी
सीएम हेमंत ने कहा कि रामनवमी महोत्सव में शोभायात्रा और धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों पर खास निगाह रखनी चाहिए. पुलिस प्रशासन वैसे स्थानों को चिन्हित करे जहां अप्रिय घटना की आशंका है.

सभी लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी अखाड़ों को डीजे से संबंधित हाईकोर्ट की गाइडलाइन से परिचित कराएं.

कोई भी अखाड़ा नियमों का उल्लंघन न करे, इसका ध्यान रखें. शोभायात्रा औऱ जुलूस के दौरान कैमरा और ड्रोन से नजर रखना होगा. मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि शोभायात्रा के दौरान आपत्तिजनक गाना न बजाया जाए.

जुलूस देखकर लौट रहे लोगों की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है.

रामनवमी महोत्सव में बाइक रैली की इजाजत नहीं
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि रामनवमी महोत्सव जुलूस में बाइक रैली की इजाजत किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि इससे ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं के साथ-साथ दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. सीएम ने कहा कि यदि किसी इलाके में विधि-व्यवस्था बिगड़ती दिखे तो अविलंब इसकी सूचना पुलिस हेडक्वार्टर और कंट्रोल रूम को दें.

यदि कानून व्यवस्था बिगड़ी है तो म्यूजिक सिस्टम तत्काल बंद किया जाए.

इस दौरान असामाजिक तत्वों पर खास निगाह रखने की हिदायत भी सीएम ने दी. सीएम ने साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया है.

 

Tags:

Latest Updates