मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के नये केंद्रीय अध्यक्ष चुन लिए गये हैं.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन पार्टी के संस्थापक संरक्षक बने. झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13वें महाधिवेशन के दूसरे दिन यह निर्णय लिया गया.
गौरतलब है कि इस निर्णय के साथ ही अब झामुमो की कमान पूरी तरह से हेमंत सोरेन के हाथ में आ गई है. रांची के खेलगांव में आयोजित महाधिवेशन के पहले ही दिन पार्टी के संविधान में संशोधन कर कार्यकारी अध्यक्ष का पद समाप्त कर दिया गया है. इसकी जगह संस्थापक संरक्षक का नया पद सृजित किया गया.
इससे पहले चर्चा थी कि गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाएगा. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को वर्ष 2015 में पार्टी के 10वें महाधिवेशन में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.