Ranchi : भारत का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर पिछले कुछ हफ्तों से जल रहा है. राज्य में हो रही हिंसा के कारण कई लोगों की मौत हो गई है. तो हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. मणिपुर में हो रही हिंसा को रोकने के लिए सरकार ने राज्य में सेना की तैनाती कर दी है. ऐसे में हिंसा को देखते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मणिपुर में फंसे झारखंड के छात्रों को सुरक्षित वापस लाने का निर्देश दिया है. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद और रांची के 34 छात्रों की सुरक्षित वापसी की जा रही है.
श्रम विभाग द्वारा संचालित राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष से कंट्रोल रूम में मणिपुर में फंसे कुल 34 छात्रों की सूची मिली है. कंट्रोल रूम के पास कुल 34 छात्रों की लिस्ट साझा की है. ये सभी अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं हैं. 34 में से 22 छात्रों का टिकट श्रम विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोग से आज यानी 09 मई को कंफर्म कर दिया गया है. ये सभी छात्र नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और आईआईटी-टी मणिपुर में पढ़ाई करते हैं.
कंट्रोल रूम ने शेयर किया नबंर
अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग के कंट्रोल रूम के 0651-2481055, 0651-2480058, 0651-248008, 0651-2481188,0651-248202 और व्हाट्सएप नंबर 9470132591, 9431336398, 9431336472, 9470132591, 9431336398 और 9431336432 पर संपर्क किया जा सकता है.