आज 17 जनवरी झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी अपना जन्मदिन मना रहे हैं. मंत्री डॉ इरफान अंसारी के जन्मदिन पर सीएम हेमंत सोरेन व अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
सीएम हेमंत सोरेन ने मंत्री इरफान अंसारी को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा- राज्य सरकार में साथी मंत्री डॉ
@IrfanAnsariMLAजी को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं और जोहार। मरांग बुरु आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें, यही कामना करता हूँ।
वहीं कांग्रेस से महगामा विधायक व ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भी डॉ इरफान अंसारी को बधाई दी है. उन्होंने लिखा- झारखंड सरकार में मंत्री और मेरे भाई श्री डॉ. इरफ़ान अंसारी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बाबा बैद्यनाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सुखद भविष्य की मंगल कामना करता हूं। आपका जीवन हमेशा सफलता और समृद्धि से परिपूर्ण रहे।