काम पर लौटकर मरीजों की सेवा करें, सीएम हेमंत ने हड़ताली डॉक्टरों से की अपील

Share:

उत्तरी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की वारदात के विरोध में शनिवार को झारखंड के सभी अस्पतालों में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चले गये. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ बाकी काम ठप रहा जिससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी.

अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चिकित्सकों से काम पर लौटने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम चिकित्साकर्मियों की वेदना समझते हैं लेकिन, मरीजों का इलाज भी जरूरी है. चिकित्सकों को यही धर्म है.

बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर देशभर के डॉक्टर आज हड़ताल पर चले गये. रिम्स सहित सभी जिलों में सदर अस्पताल के चिकित्सक हड़ताल पर चले गये. इस वजह से मरीजों को बिना इलाज के ही लौटना पड़ा.

मुख्यमंत्री ने घटना की कड़ी निंदा की
अब चिकित्सकों से काम पर लौटने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बंगाल की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. बंगाल और केंद्र सरकार की एजेंसियां दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयत्नशील है. मुझे पूरी उम्मीद है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि मैं राज्य के सभी साथी डॉक्टरों से अपील करता हूं कि आपकी सरकार आपकी वेदना के साथ खड़ी है, परंतु राज्य के मरीजों का इलाज भी बेहद जरूरी है. आप काम पर लौटें. मरीजों को स्वस्थ बनाने में अपना सार्थक सहयोग दें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने डीजीपी को राज्य के सभी अस्पतालों में काम करने वाले स्वास्थ्कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है.

सेमिनार रूम में मिली थी महिला डॉक्टर की लाश
गौरतलब है कि 9 अगस्त को उत्तरी कोलकाता के आरडी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न लाश मिली थी. मृतका के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. उसके प्राइवेट पार्ट पर गहरे जख्म थे. पीड़िता का शव कॉलेज के सेमिनार रूम में मिला था जहां वह डिनर के बाद आराम करने गयी थी.

कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया. हालांकि, परिवार का आरोप है कि इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं. कुछ चिकित्सकों ने भी कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से लगता है कि ये किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है. बता दें कि अब कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश पर केस सीबीआई को सौंप दी गई है.

 

Tags:

Latest Updates