झामुमो

झामुमो के महाधिवेशन जितना भव्य बनाएंगे झारखंड के नागरिकों का जीवन- मुख्यमंत्री

|

Share:


झामुमो के 13वें महाधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गुरुजी (शिबू सोरेन) के संघर्ष और असंख्य क्रांतिकारियों के बलिदान से जो झारखंड हमें मिला है, हमारा कर्तव्य है कि हम अपने काम से उसे सींचें.

उन्होंने कहा कि गुरुजी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा नाम का विशाल पेड़ लगाया था. इसकी जड़ें राज्य के घर-घर तक फैली है. हमें इसको सींचना होगा. उन्होंने कहा कि झामुमो ने हमेशा राज्य के गरीब, शोषित और वंचित वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने कहा कि गुरुजी ने जिसके लिए संघर्ष किया था, वह अलग झारखंड राज्य के रूप में हमें मिला.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गठन के समय हमें लगा था कि यहां सर्वांगीण विकास होगा लेकिन, दुर्भाग्य है कि जिन्होंने सबसे पहले राज्य की बागडोर संभाली उनको यहां के आदिवासियों-मूलवासियों और झारखंडियों से मतलब नहीं था.

 

सीएम हेमंत ने बीजेपी पर कटाक्ष किया
सीएम हेमंत ने कहा कि 2019 में जब हमारे हाथ में नेतृत्व आया तो हमने इसे आगे बढ़ाने का प्रयास शुरू किया.

विपक्ष पर सरकार गिराने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने उनके षड्यंत्रों को सफल नहीं होने दिया. सीएम ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से हमने दुनिया का सबसे बड़ा दल होने का दावा करने वाली पार्टी को हराया है. ॉ

मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना भव्य ये महाधिवेशन है, उतना ही हमें राज्य के नागरिकों के जीवन स्तर को भी ऊपर उठाना है.

खेलगांव में हो रहा है महाधिवेशन
गौरतलब है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां महाधिवेशन रांची के खेलगांव में आयोजित किया गया है. 2 दिवसीय इस महाधिवेशन के उद्घाटन समारोह में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री की मां रूपी सोरेन और पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन शामिल हुईं.

पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और केंद्रीय प्रवक्ता विनोद पांडेय भी इसमें शामिल हुए.

राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी महाधिवेशन में शिरकत की. इनके अलावा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, विधायक और सांसद भी शामिल हुए.

Tags:

Latest Updates