CM हेमंत सोरेन बीते शनिवार शाम स्पेन पहुंचे. जहां उनका स्वागत भारत की कार्यवाहक महावाणिज्य दूत यानि एक्टिंग कंसेल्टेंट जनरल एन. एस अर्शा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.
आज उद्यमियों के साथ करेंगे बैठक
बता दें कि विदेश दौरे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सबसे पहले स्पेने के बार्सिलोना शहर पहुंचे.
जहां आज सीएम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल भारतीय प्रवासी उद्यमियों और स्पेनिश के महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ मुलाकात करेंगे और भविष्य के सहयोग के लिए फिर डे बार्सिलोना और एफसी बार्सिलोना के साथ भी अहम बैठक करेंगे.
18 अप्रैल को सीएम विदेश दौरे के लिए हुए रवाना
गौरतलब है कि 18 अप्रैल को सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल स्पेन और स्वीडन के दौरे पर रवाना हुआ है.
इस प्रतिनिधिमंडल में सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी विधायक कल्पना सोरेन , मुख्य सचिव, सीएम के प्रधान सचिव, खनन निदेशक, जुस्को निदेशक, उद्योग सचिव, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक, उद्योग निदेशक, विशेषज्ञ और सीएम की सुरक्षा में लगे एक अधिकारी शामिल हैं.