सीएम हेमंत सोरेन आज से दो दिनों के लिए संताल परगना दौरे पर हैं. सीएम हेमंत सोरेन देवघर पहुंच चुके हैं. देवघर एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जिला प्रशासन द्वारा गार्ड आफ़ ऑनर देकर स्वागत किया गया,इस दौरान उनके साथ पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.
आज हेमंत सोरेन लगातार दूसरी बार सीएम बनने के बाद पहली बार बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकिनाथ के दर्शन करेंगे. सीएम बाब वैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ के दर्शन के बाद साहिबगंज के लिए रवाना होंगे.
सीएम हेमंत साहिबगंज के पतना में अपने आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे. उशके बाद वे बरहेट रवाना होंगे जहां उनका कार्यक्रम है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.