सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आज जारी कर दिए हैं. 88.39 फीसदी विद्यार्थी 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफल हुए हैं. वहीं इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सफल विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है. वहीं निराश छात्रों का मनोबल बढ़ते हुए खास संदेश दिया है.
CM ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा सीबीएससी बारवीं और दसवीं परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई और जोहार.
सीबीएससी बारवीं और दसवीं परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई और जोहार।
परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप जिन्हें परिणाम नहीं मिल पाया वो निराश न हों, कड़ी मेहनत करते रहें। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो यही कामना करता हूँ।
आज इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के…— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 13, 2025
परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप जिन्हें परिणाम नहीं मिल पाया वो निराश न हों, कड़ी मेहनत करते रहें. आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो यही कामना करता हूँ. आज इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधनों को भी मैं हार्दिक बधाई देता हूँ, जोहार करता हूँ.