CM ने पांच दिन पहले ही किया था खेल मैदान का उद्घाटन, अब चोर चुरा ले गए सोलर लाइट

,

|

Share:


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 फरवरी को मुंगेर के जिस खेल मैदान का उद्घाटन किया था. वहां पांच दिन के भीतर ही चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैदान में लगी चार सोलर लाइट को चोर उतार ले गए. फिलहाल इस मामले में शिकायत कर दी गई है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि यह घटना नौवागढ़ी खेल मैदान की है. यहां मनरेगा के तहत 44 लाख रुपए खर्च कर मैदान को बनाया गया था. इसके साथ ही 3 लाख रुपए की लगात से सोलर लाइट भी लगाई गई थी. जिनमें से आधी अब गायब हो चुकी है.

इसका खुलासा तब हुआ जब खिलाड़ी मैदान में दौड़ लगाने पहुंचे. तो उन्हें मैदान के पश्चिमी हिस्से में अंधेरा नजर आया. पहले उन्हें लगा कि तकनीकी खराबी के कारण लाइट बंद होगी लेकिन जब पास जाकर देखा तो चारों पोल से सोलर लाइट गायब थी.

खिलाड़ियों ने तुरंत इसकी सूचना खेल मैदान की देखरेख करने वाली कमेटी को दी जिसके बाद कमेटी के अध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा और अन्य सदस्यों ने मिलकर नयारामनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Tags:

Latest Updates