दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. अब चुनाव प्रचार भी खत्म हो चुका है.इसी बीच सीएम आतिशी मार्लेना को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बता दें दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और उनके कार्यकर्ताओं पर सरकारी काम में बाधा डालने व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. इसको लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गहमगहमी तेज हो गई है.
दिल्ली पुलिस ने X पर किया पोस्ट
दिल्ली पुलिस के डीसीपी साउथ ईस्ट ने X पर पोस्ट किया, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले गोविंदपुरी इलाके में आम आदमी पार्टी और पुलिस के बीच टकराव की घटना सामने आई. सोमवार रात 12:30 बजे बाबा फतेह सिंह मार्ग गोविंदपुरी में एक सभा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस के अनुसार आप उम्मीदवार (मुख्यमंत्री आतिशी) और उनके समर्थक वहां मौजूद थे, जिन्हें आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के तहत हटाने का निर्देश दिया गया था.