राजधानी रांची से लव ट्राइंगल का मामला सामने आया है. इस लव ट्राइंगल में एक युवक की चाकू गोद कर हत्या भी कर दी गई है. पुलिस ने हत्या में शामिल सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और बाइक भी बरामद की है।
टुसू मेला के दौरान हुई झड़प
दरअसल अनगड़ा के जमुआरी में टुसू मेला लगा था। प्रेमिका ने संदीप नायक युवक को मिलने मेले में बुलाया था। संदीप दो दोस्तों के साथ बाइक से मेला देखने पहुंचा। वहीं युवती के दूसरे प्रेमी संगम करमाली को सूचना मिली कि उसकी प्रेमिका मेले में आई है। वह जब प्रेमिका को ढूंढ़ रहा था, तभी चहारदीवारी के किनारे संदीप से बात करते प्रेमिका पर उसकी नजर गई। इसके बाद संगम ने संदीप को दोस्तों की मदद से एक पेड़ में बांधने के बाद चाकू से वार कर मृत समझ भाग निकला। इसके बाद उसे रिम्स में भती कराया गया, जहां मंगलवार की रात उसने दम तोड़ दिया।