TFP/DESK : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक मामले में एक नया मोड सामने आ गया है. पेपर लीक की जांच के लिए सीआईडी ने एक नया एफआईआर दर्ज कर लिया है. यह एफआईआर जेएसएससी की शिकायत पर दर्ज की गई है.
इसके साथ ही रातू थाने में दर्ज केस को भी टेकओवर कर लिया गया है. रातू थाने में परीक्षा में पेपर लीक को लेकर पहला केस राजेश कुमार के बयान पर 18 दिसंबर को दर्ज हुआ था.केस में आईओ अमर पांडेय बनाए गए थे . इसे ही सीआईडी ने टेकओवर कर लिया है.
जेएसएससी की ओर से सीआईडी में दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया है कि 21 और 22 सितंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा पूरी तरह कदाचार था. लेकिन परीक्षा के बाद कुछ लोगों ने फर्जी वीडियो और तस्वीरें वायरल कर परीक्षा की स्वच्छता पर सवाल खड़े किए.
बता दें कि सीआईडी दोनो केस की जांच एसआईटी के जरिए कराएगी. वहीं जांच के लिए सीआईडी ने परीक्षार्थियों और आमलोगों से साक्ष्य मांगे हैं. इ
सके लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि राज्य में विज्ञापन के जरिए आमलोगो तक सूचना पहुंचाई गई है ताकि पेपर लीक जुड़ा कोई साक्ष्य हो तो इसे सीआईडी को सौंप दें.