चिराग पासवान ने ली झारखंड की सियासत में एंट्री, नीतीश-मांझी जैसी मिलेगी सफलता?

Share:

चिराग पासवान ने झारखंड की राजनीति में एंट्री ले ली है. लोजपा (रामविलास पासवान) का अध्यक्ष चुने जाने के तुरंत बाद चिराग पासवान ने झारखंड का दौरा किया. रांची में लोजपा (रामविलास पासवान) के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. सभी पार्टियों के बड़े नेताओं का झारखंड दौरा शुरु हो गया है. साथ ही गठबंधन के अंदर टेंशन का माहौल भी बन रहा है. दरअसल झारखंड में 2024 का चुनाव एनडीए के लिए थोड़ा पेचीदा हो सकता है. झारखंड में एनडीए घटक की कई दलें शामिल हैं जो अपने अपने लिए अधिक सीटों की मांग पर अड़ी है.

चिराग पासवान झारखंड में चाहते हैं 28 सीट

इसी बीच अब चिराग पासवान की लोजपा भी झारखंड में एनडीए के बैनर तले विधानसभा चुनाव की चुनाव लड़ेगी और लोजपा झारखंड में लगभग 28 सीटों की मांग कर रही है. ताजा जानकारी के अनुसार झारखंड विधानसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर 25 अगस्त को लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान भी झारखंड पहुंचेंगे.

25 अगस्त को लोजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक

प्रदेश लोजपा अध्यक्ष बीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि झारखंड में संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से 25 अगस्त को लोजपा ने रांची में लोजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन से लेकर झारखंड विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी.राजधानी के रेडिशन ब्लू होटल में  होने वाली इस बैठक में राजनीतिक प्रस्तावों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव पर रणनीति बनायी जाएगी. लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान 28 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है। इसकी लिस्ट पार्टी आलाकमान को भेजी जा चुकी है. 25 अगस्त को लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान समेत पार्टी के सभी सांसद रांची आएंगे.

बीजेपी को मुश्किलों में डाल देगा लोजपा का बयान

लोजपा के इस बयान के बाद झारखंड में भाजपा के लिए विधानसभा में चुनाव की राह आसान नहीं नजर आ रही है. बीजेपी के सहयोगी पार्टियां अब मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. झारखंड में बीजेपी के साथ लगातार मिल कर चुनाव लड़ रही आजसू के अलावा केंद्र सरकार में सहयोगी नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की पार्टी ने भी झारखंड की सीटों पर अपना दावा ठोक दिया है.

नीतीश कुमार की जेडीयू ने झारखंड में 11 से 12 विधानसभा सीटों का चयन भी कर लिया है, जो कुर्मी बहुल हैं. इनमें से कई सीटों पर तो सुदेश महतो की आजसू भी दावा कर रही . सरयू राय के जदयू में शामिल होने के बाद जदयू ने ये ऐलान भी कर दिया है कि जमशेदपुर पूर्वी से सरयू राय एनडीए फोल्डर से ही चुनाव लड़ेगे. हालांकि भाजपा ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

झारखंड में आजसू बीजेपी की सबसे मजबूत सहयोगी है. जो 15 सीटों पर अपना दावा ठोक रही है. जीतनराम मांझी की हम पार्टी भी 5 सीटों पर दावा कर रही है.

ऐसे में अब झारखंड बीजेपी में भी टेंशन का माहौल बन गया है. नेताओं का कहना है कि अगर इन सभी पार्टियों के दावे वाली सीटों को अगर मिला लिया जाए तो फिर बीजेपी के पास लड़ने के लिए राज्य में सीटें ही नहीं बचेगी और बीजेपी के पास फिर सिर्फ चुनाव संचालन का ही काम रह जाएगा.

अब देखना होगा कि भाजपा कैसे सभी पार्टियों के बीच सामंजस्य स्थापित कर सबको खुश कर पाती है या नहीं.

Tags:

Latest Updates