सोशल मीडिया पर एक खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको कुछ छात्राएं रोती हुई नजर आ रही है.
दरअसल, ये छात्राएं स्कूल के एक शिक्षक के सेवानिवृत होने पर अपने गुरु को विदाई दे रही थी. इस दौरा सभी छात्राएं अपने शिक्षक से लिपटकर रोने लगी. शिक्षक भी अपने प्रति शिष्यों का प्रेम देखकर अपने आपको नहीं रोक पाए और वह भी रोने लगे.
इस दौरान स्कूल के एक शिक्षक ने भावनात्मक पल को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये वीडियो गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के मध्य विद्यालय बिकताम का है. जहां सहायक शिक्षक विपिन महतो के सेवानिवृति होने पर विदाई समारोह आयोजित की गई थी.
जिसमें सभी शिक्षक और स्कूल के बच्चे शामिल थे. इस दौरान विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं एकाएक अपने सेवानिवृत शिक्षक से लिपटकर रोने लगी.