किशनगंजवासियों को मुख्यमंत्री नीतीश ने दिया करोड़ों का सौगात

, ,

|

Share:


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में किशनगंज पहुंचे. जहां सीएम नीतीश ने किशनगंजवासियों को 514.26 करोड़ रुपए की लगात से 253 योजनाओं की सौगात दी.

लाखों योजनाओं का किया शिलान्यास

इनमें 15117.28 लाख रुपए की लगात से उद्घाटन तथा 36309.17 लाख रुपए की लागात से विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. इनमें डेरामारी में 318.58 लाख की लागात से एक योजना का शिलान्यास , हालामाला में 103.08 लाख की लगात से 9 योजनाओं का उद्घाटन किया.

इसके अलावे कटहलडांगी में 52.15 लाख की लगात से 5 योजनों का उद्घाटन तथा महेशबथना में 14962.1 लाख की लगात से 171 योजनाओं का उद्घाटन एवं 35990.59 लाख की लगात से 49 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

Tags:

Latest Updates