मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर चढ़ाई चादर !

, ,

Share:

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद दौरे पर थे. वहीं बीते सोमवार को हेमंत सोरेन परिवार संग अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई.

वहीं इसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को साझा किया है. जिसमें लिखा है आज अजमेर शरीफ दरगाह में हाजिरी देकर धन्य हुआ. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर सर झुकाकर झारखंड की जनता के लिए सुख-समृद्धि और शांति की दुआ मांगी.

यहाँ की आध्यात्मिक ऊर्जा और सद्भावना से भरा माहौल मन को छू गया. हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब का यह अनुपम उदाहरण है. इस पावन स्थल से लौटते हुए, मैं झारखंड को और अधिक समावेशी और समृद्ध बनाने के लिए नए संकल्प के साथ वापस जा रहा हूँ.

Tags:

Latest Updates