IPL 2023: होम ग्राउंड में पहला मैच खेलने उतरेगी चेन्नई, देखें संभावित-11

|

Share:


आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है. शुरुआती मुकाबलों में ही फैंस को कई रोमांचित करने वाले मैच देखने को मिले. लेकिन आज यानी 03 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स सीजन का दूसरा और अपने होम ग्राउंड में पहला मुकाबला खेलने जा रही है.

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) शाम 7.30 बजे चेन्नई और लखनऊ की टीम आमने-सामने होंगी. चेन्नई फैंस को पूरी उम्मीद होगी कि होम ग्राउंड में उनकी टीम अच्छा परफॉर्म करे. वहीं, लखनऊ अपना पहला मैच जीत चुकी है ऐसे में वो अपना लय बरकरार रखना चाहेगी.

पहला मैच हार चुकी है चेन्नई

सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह फैसला सही साबित हुआ. ऐसे में आज वाला मुकाबला चेन्नई हर हाल में जीतना चाहेगी.

गेंदबाजी चेन्नई की सबसे कमजोर कड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए परेशानी का सबब उनकी कमजोर गेंदबाजी बन सकती है. सीजन की शुरुआत के दौरान ही कई जानकारों का भी यही कहना था कि सीएसके को उनकी गेंदबाजी कमजोर बनाती है. पहले मुकाबले में भी सीएसके को कमजोर गेंदबाजी की वजह से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में देखना होगा कि धोनी आज कैसे टीम को चलाते हैं.

दोनों टीमों की ये हो सकती है संभावित-11

चेन्नई सुपर किंग्स 

डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे/प्रशांत सोलंकी, एमएस धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर.

लखनऊ सुपर जायंट्स 

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी/के गौतम, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान.

Tags:

Latest Updates