चतरा पुलिस को उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी कामयाबी मिली है.
गुरुवार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के 3 हथियारबंद उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है.
उनमें पलामू जिला के पाटन थानाक्षेत्र अंतर्गत बरसताइसा गांव निवासी विकास कुमार यादव, छतरपुर थानाक्षेत्र स्थित डाली गांव निवासी गुड्ड़ू यादव और पाटन थानाक्षेत्र अंतर्गत सिकीमेराल गांव निवासी तस्लीम अंसारी शामिल हैं.
जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने कहा कि तीनों उग्रवादी टीएसपीसी कमांडर गौतम जी और नगीना उर्फ डॉक्टर के लिए काम किया करते थे.
पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्तौल, 1 देशी कट्टा, 1 सिक्सर, 5 जिंदा कारतूस और 2 सुतली बम बरामद किया है. गौरतलब है कि अति नक्सल प्रभावित चतरा जिले में अन्य उग्रवादी संगठन भी समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं.