रांची में चेशायर होम रोड स्थित 1 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े से जुड़े केस में रांची के पूर्व उपायुक्त आईएएस छवि रंजन सहित कुल 9 लोगों पर आरोप गठित किया गया है.
इस केस में छवि रंजन के अलावा व्यवसायी अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश, बिष्णु अग्रवाल, दिलीप घोष, भरत प्रसाद, इम्तियाज अहमद, अफसर अली और मो. सद्दाम पर आरोप गठित किया गया है.
पीएमएल कोर्ट ने आरोपियों पर लगे आरोपों को पढ़कर सुनाया.
आरोपियों ने आरोपों से इनकार किया. गौरतलब है कि इस दौरान एक आरोपी कोर्टरूम में मौजूद नहीं था इसलिए उसके खिलाफ आरोप नहीं गठित किया जा सका.
छवि रंजन सहित इन पर आरोप गठित
गौरतलब है कि ईडी ने बरियातु के चेशायर होम रोड स्थित 1 एकड जमीन की फर्जीवाड़ा मामले में न्यूक्लियस मॉल के मालिक बिष्णु अग्रवाल, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, प्रेम प्रकाश, राजेश रॉय, भारत प्रसाद, इम्तियाज अहमद और अफसर अली सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था.
ईडी ने जांच में पाया कि राजेश राय और भारत प्रसाद ने अवैध तरीके से चेशायर होम रोड की 1 एकड़ जमीन पर कब्जा किया था. ईडी ने इस मामले में ईसीआईआर 5/2023 दर्ज की थी.
13 अप्रैल 2023 को हुई थी छापेमारी
ईडी ने इस केस में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और बड़गाईं अंचल के राजस्व कर्मचारी सहित कुल 18 लोगों के विभिन्न ठिकानों पर 13 अप्रैल 2023 को छापेमारी की थी.
इस दौरान बड़ी संख्या में जमीन के फर्जी डीड, मुहर और दस्तावेज मिले थे.
14 अप्रैल को ईडी ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन लोगों पर जमीन के दस्तावेजों में छेड़छाड़ करने का आरोप है. 4 मई को रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.