झारखंड

झारखंड के इन जिलों में बारिश केआसार, बढ़ेगी कड़ाके की ठंड !

,

|

Share:


RANCHI : रांची सहित पूरे राज्य में ठंड का कहर जारी है. राज्य के करीब-करीब सभी जिले का तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है. इसी बीच मौसम में बदलाव के संकेत मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने दिए हैं. बहुत संभावना है कि राज्य के कुछ हिस्सों में 20 दिसंबर को बारिश हो सकती है.

इन जिलों में होगी बारिश !

जिन जिलों में बारिश के आसार है वो है पूर्वी सिहंभूम,पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला –खरसावां, सिमडेगा, रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़ जिला शामिल है.
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. इससे ठंड में भी कमी होगी.

मौसम विभाग माने तो आज से अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमालय से ठंडी हवाएं कम आ रही हैं. दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से सर्दी से कुछ राहत मिलेगी.

Tags:

Latest Updates