पिछले 24 घंटे में झारखंड के विभिन्न जिलों में हल्के गर्जन के साथ बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि रविवार 25 अगस्त को कोल्हान समेत संताल परगना के भी कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार यानी 25 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गिरिडीह देवघर, दुमका में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसके अलावा गढ़वा, पलामू और लातेहार में भी जोरदार वर्षा की संभावना है.