चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन कल धुर्वा के शहीद मैदान में थामेंगे BJP का दामन, कहा- आदिवासियों का अस्तित्व बचाऊंगा

Share:

चंपाई सोरेन कल (20 अगस्त) को रांची  के धुर्वा स्थित शहीद मैदान में बीजेपी में शामिल हो जायेंगे. इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे.

इसके अलावा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. चंपाई सोरेन के साथ उनके बड़े बेटे बाबूलाल सोरेन भी बीजेपी में शामिल होंगे.

कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर एक निजी समाचार चैनल के साथ बातचीत में चंपाई सोरेन ने कहा कि काफी सोच-विचार के बाद मैंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला लेने से पहले उन्होंने खूब सलाह-मशवरा किया.

चंपाई सोरेन ने आदिवासी अस्तित्व का मुद्दा दोहराया

चंपाई सोरेन ने कहा कि मैं आदिवासियों का अस्तित्व बचाऊंगा. आदिवासियों की जनसंख्या घटती जा रही है. उनका अस्तित्व खतरे में है. मैं वहां (बीजेपी) से आदिवासी अस्तित्व का मुद्दा उठाऊंगा. कल बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा. कल के बाद भारतीय जनता पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसका निर्वहन करूंगा.

चंपाई सोरेन ने 28 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दिया

गौरतलब है कि चंपाई सोरेन ने 28 अगस्त की देर शाम झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने मंत्रिपद भी छोड़ दिया है. चंपाई सोरेन हेमंत कैबिनेट में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा और जल संसाधन विभाग के मंत्री थे.

चंपाई सोरेन ने विधायकी से भी त्यागपत्र दिया है. चंपाई सोरेन ने लिखा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद जो राजनीतिक घटनाक्रम रहा, उससे मुझे विवश होकर यह फैसला लेना पड़ा.

शिबू सोरेन को संबोधित पत्र में चंपाई सोरेन ने लिखा कि आप सार्वजनिक जीवन में सक्रिय नहीं हैं. आपके बाद पार्टी फोरम में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं दिखा जिसके पास अपना दर्द कह सकूं.

चंपाई सोरेन के बीजेपी ज्वॉइन करने से सियासी हलचल

चंपाई सोरेन के बीजेपी ज्वॉइन करने की अटकलें 17 अगस्त से ही लगाई जा रही है लेकिन यह कन्फर्म हुआ 27 अगस्त को जब चंपाई सोरेन दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ नजर आये.

इस तस्वीर के साथ ही हिमंता बिस्वा सरमा ने ऐलान कर दिया कि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जायेंगे.

Tags:

Latest Updates