चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पर शायराना अंदाज में ट्वीट कर लिखा वक्त में आने पर…

, ,

Share:

RANCHI : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बीते शानिवार को अपने सोशल मीडियो में शायराना अंदाज में एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है वक्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमान, हम अभी से क्यूं बताएं क्या हमारे दिल में है.

https://x.com/ChampaiSoren/status/1827367856406704507

इससे पहले उन्होंने एक ओर ट्वीट किया था जिसमे लिखा था धन्यवाद सरायकेला ! आपका यह प्यार, स्नेह एवं समर्थन ही मेरी ताकत है. मुझे आज भी याद है जब झारखंड आंदोलन के समय जंगलों एवं पहाड़ों की खाक छानने के क्रम में मैं अपने बच्चों पर भी ध्यान नहीं दे पाता था.

https://x.com/ChampaiSoren/status/1827339343536812367

उनके लालन-पालन का पूरा जिम्मा मेरी धर्मपत्नी ने निभाया. अपने शुरुआती दिनों में, टाटा स्टील तथा यूसीआईएल जैसी कंपनियों के ख़िलाफ आंदोलन कर के, हमने हजारों लोगों को परमानेंट नौकरी दिलवाया.

अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत से लेकर आज तक, हमने सदैव राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों, किसानों, गरीबों एवं मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है, और जीवन के इस नये अध्याय में भी यह संघर्ष जारी रहेगा.

बता दें कि शानिवार को चंपाई सोरेन सरायकेला में एक सभा का आयोजन किया. जहां उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. बता दें कि चंपई के सभा में लगे होर्डिंग्स और कटआउट के बैकरांउट में भगवा रंग दिखाई पड़ा था हालांकिबैनर में चंपई सोरेन के तस्वीर के साथ  सिर्फ चंपई सोरेन जिंदाबाद लिखा हुआ था.

Tags:

Latest Updates