भाजपा के हुए चंपाई सोरेन

, ,

Share:

Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन को भाजपा की सदस्यता दिलाई. धुर्वा स्थित शखा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में चंपाई सोरेन ने अपने हजारो समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा .

बता दें कि 28 अगस्त को दिल्ली से लौटने के बाद चंपाई सोरेन में झामुमो की प्रथामिक सदस्यता समेत झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा दिया था.

इस दिन से अटकलें लगने लगी थी

गौरतलब है कि चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें 16 अगस्त से तेज हो गई थी, इसी बीच जब वे 18 अगस्त को कोलकाता के रास्ते दिल्ली रावाना हुए थे, तब और ये अटकलें तेज हो गई, उस वक्त खबर सामने आई कि चंपाई सोरेन अपने साथ झामुमो के कई विधायकों को भाजपा में शामिल करने वाले है.

हालांकि ऐन वक्त पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी विधायकों को अपने आवास में  बुलाकर बातचीत की. जिसके थोड़ी देर बाद खबर आई कि चंपाई सोरन भाजपा ज्वाइन नहीं कर रहे हैं, उनकी बात दिल्ली में नहीं बनी. और वे रांची वापस लौट रहे हैं.

इस दौरान जब कोलकाता एयरपोर्ट पर पत्रकारो ने उनसे सवाल किया था क्या वे भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं तो उन्होने इस बात को नकारते हुए कहा था कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं, जहां है वहीं रहेंगे.

अलग संगठन बनाने का किया था ऐलान

तीन दिन के बाद दिल्ली से लौट चंपाई सोरेन ने अपने पैतृक आवास जिलिंगगोड़ा में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था वे अलग संगठन बनाएंगे. जिसके ठीक दो दिन बाद सरायकेला में उन्होंने सभा का आयोजन किया था.

जहां उनके सभा में चारो ओर भागवामय नजर आया था. हालांकि उस दौरान भी भाजपा में शामिल होने वाली बात पूछे जाने पर उन्होंने नकारते हुए कहा था कि वे एक हफ्ते में सारी तस्वीरें साफ हो जाएगी.

Tags:

Latest Updates