CBSE ने जारी किया 10वीं और 12वीं बोर्ड का एडमिट कार्ड

|

Share:


CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए सोमवार को परीक्षा संगम पोर्टल पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. हालांकि परीक्षार्थी इसे सीधे डाउनलोड नहीं कर सकते है. एडमिड कार्ड के लिए  स्टूडेंट्स को स्कूल से संपर्क करना होगा.

संबंधित स्कूल द्वारा सीबीएसई बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट Cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  वहीं रेगुलर स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड स्कूल से कलेक्ट करने होंगे.

बता दें कि जेईई मेंस और नीट की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए  ही सीबीएसई बोर्ड ने पहले ही 10 वीं और 12वीं परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है.

44 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में होंगे शामिल

सीबीएसई की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को और 12वीं की 4 अप्रैल को खत्म होगी . दोनों ही परीक्षाओं में कुल 44 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे.

Tags:

Latest Updates