TFP/DESK : लातेहार जिला के महुआडांड थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगाई गांव में एक केन बम बरामत किया गया है. बम मिलने की खबर सुन इलाके में सनसनी फैल गई है.
वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम बम निरोधक दस्ता और डॉग सक्वॉड लेकर गांव पहुंचकर मामले की छानबीन की. हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ये बम है या कुछ और है.
बता दें ति पुलिस को सूचना मिली थी की रेंगाई गांव के जजीत खलखो के घर के पास एक केन बम पड़ा हुआ है. खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर घटनास्थल पहुंचकर संदिग्ध इलाके की घेराबंदी कर दी.
जिसके बाद पुलिस बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया. बम निरोधक दस्ता स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रहा है.
वहीं केन बम की सूचना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि ये बम आखिर किसने और क्यों रखा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.