BPSC

BPSC 70वीं पीटी परीक्षा में पेपर लीक का आरोप, अभ्यर्थी सड़क पर उतरे; आयोग ने नकारा

|

Share:


BPSC 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा.

मामला पटना के बापू भवन स्थित परीक्षा केंद्र का है.

गौरतलब है कि आज 70वीं बीपीएससी सिविल सेवा की पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया था.

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि 12 बजे से परीक्षा की शुरुआत होनी थी लेकिन उनको साढ़े 12 बजे प्रश्न पत्र तक नहीं दिया गया. उनका दावा है कि 1 बजे पेपर लीक होने की खबर आई.

हालांकि, आयोग और जिला प्रशासन ने पेपर लीक की बातों को महज अफवाह करार दिया. कहा कि यह किसी शरारती तत्व की साजिश है. आयोग ने कहा कि कहीं पेपर लीक नहीं हुआ है. अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे.

आयोग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद
गौरतलब है कि बीपीएससी पीटी परीक्षा में पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियो के हंगामे की खबर सुनकर आयोग और जिला प्रशासन के अधिकारी बापू भवन स्थित परीक्षा केंद्र में पहुंचे. इस बीच पटना के कुम्हरार में अभ्यर्थी सड़क पर उतरे.

उनका दावा है कि परीक्षा केंद्र के भीतर उनको साढ़े 12 बजे तक प्रश्न पत्र नहीं दिया गया था.

मौके पर डीसी औऱ डीएम पहुंचे. इस बीच पटना के डीएम का एक छात्र को थप्पड़ मारते और बाकियों को डांटकर भगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है. हालांकि, द फोर्थ पिलर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

आयोग ने पेपर लीक के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. इसे अफवाह करार देते हुये दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. हालांकि, अभ्यर्थी आयोग की बात से सहमत नहीं हैं.

छात्र-छात्राओं का समूह सड़क पर उतरकर पेपर रद्द करने की मांग कर रहा है.

अभ्यर्थियों ने पेपर लीक के आरोपों पर क्या कहा
स्थानीय मीडिया चैनल्स की रिपोर्ट के मुताबिक अभ्यर्थियों ने दावा किया कि कई अभ्यर्थियों को मिला प्रश्न पत्र का पहले ही सील टूटा हुआ था.

अभ्यर्थियों का दावा है कि परीक्षा केंद्र के भीतर 50 से ज्यादा मोबाइल फोन सीज किए गये हैं.

यह भी दावा है कि परीक्षा केंद्र के वॉशरूम में प्रश्न पत्र का पूरा सेट मौजूद था. अभ्यर्थियों का आरोप है कि उनको काफी देरी से प्रश्न पत्र दिया गया.

 

Tags:

Latest Updates