TFP/DESK : गुजरात के भरूच में झारखंड की 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ली है. लेकिन बच्ची की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.
बच्ची को मंगलवार को भरूच से वडोदरा के एसएसजी अस्पताल शिफ्ट किया गया है. आंतरिक अंगों में गंभीर चोट आने से आज सुबह बच्ची की फिर से सर्जरी की गई. बच्ची से यह हैवानियत उसके पड़ोस में रहने वाले 36 वर्षीय शख्स ने की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
मामले की जानकारी मिलते ही हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंत्री दीपिका पांडेय पीड़ित बच्ची व उसके परिवार से मुलाकात करने वडोदरा पहुंची. दीपिका पांडेय ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि झारखंड के एक श्रमिक की नौ साल की बच्ची के साथ बेहद विभत्स घटना को अंजाम दिया गया है.
मंत्री दीपिका पांडेय पीड़िता से मिलने पहुंची वड़ोदरा
मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मेरे साथ एडीजी सुमन गुप्ता और निदेशक समाज कल्याण किरण पासी के साथ तीन सदस्यों की टीम ने पीड़ित बच्ची और उसके परिवार से मुलाकात की है.
https://x.com/DipikaPS/status/1869321861697241357
हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्ची को सही इलाज और सहायता मिले.गुजरात सरकार से हमने माँग की है आरोपी के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही हो और ये पूरा मामला फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चला जाए. सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुँचाए ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके.
इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ भी बातचीत की गई है और गुजरात में काम करने वाले झारखंड के श्रमिकों और उनके परिवार की सुरक्षा की मांग भी सरकार के सामने रखी गई है.
झाडियों के पीछे मिली थी लहूलुहान हालत में
बता दें कि दो दिन पहले जांगिया जीआईडीसी इलाके में 10 वर्षीय बच्ची झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिली थी. आरोपी ने दुष्कर्म के बाद उसके प्राइवेट प्राट में रॉड भी डाल दी थी. गंभीर चोटों के चलते बच्ची कराह रही थी. बच्ची की कराहने की आवाज सुनकर मां झाड़ियों में पहुंची और उसे भरूच के अस्पताल में भर्ती करवाया.
बच्ची को देख डॉक्टर ने कहा ‘निर्भया केस’ याद आ गया
भरूच में बच्ची का इलाज करने वाली डॉ. झील सेठ ने कहा- बच्ची की हालत देखकर मैं स्तब्ध हूं. बेसुध अवस्था में उसके साथ हैवानियत की गई. उसके गंभीर जख्म देखकर ‘निर्भया केस’ की याद आ गई. मैंने सात साल के अपने करियर में ऐसा गंभीर केस नहीं देखा था. बच्ची की सेहत और इलाज का अपडेट थोड़े-थोड़े समय पर ले रही हूं.