Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने वाली याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने फिलहाल सीजीएल के परिणानों को प्रकाशित करने पर रोक लगा दी है.
माने ये कि सोमवार से गुरूवार तक आयोग ने जिन अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया है. फिलहाल उस प्रक्रिया में रोक लगाने को कहा गया है.
बता दें कि प्रकाश कुमार ने इस याचिका को हाईकोर्ट में दाखिल की है. जिसकी सुनवाई चीफ जस्टिस एमएस रामाचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की बेंच में हुई. मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी.
गौरतलब है कि परीक्षा आयोजित होने के तुरंत बाद यानि अगले दिन से ही परीक्षा रद्द करने की मांग छात्रों को बड़ा समूह कर रहा है और इसकी सीबीआई जांच करने की भी मांग छात्र कर रहे हैं.