BPSC की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत होने वाली नियुक्ति में 501 पदों में बढ़ोतरी होगी. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के 501 पदों की रिक्तियां BPSC को भेजी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो विभिन्न विभागों से प्राप्त होने वाले रिक्त पदों की जांच कर उन पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा विभिन्न आयोग एवं संस्थानों को भेजी जा रही है.
इसी क्रम में सहकारिता विभाग से प्राप्त रिक्त पदों पर नियुक्ती का प्रस्ताव भेजा गया है. मूल विज्ञापन में इन पदों का उल्लेख नहीं है. लेकिन बीपीएससी वर्तमान में जारी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत ही इन पदों को भी भर सकता है. इससे अभ्यर्थियों को लाभ होगा.
पदों की संख्या ढाई हजार तक बढ़ेगी
बता दें कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अब कुल पदों की सख्या बढ़कर ढाई हजार से भी अधिक हो जाएगी. बीपीएससी ने कुल 1972 पदो पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी.
बाद में इसमें 70 पद को शामिल किया है. अब इसमें 501 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के पद भी जुड़ जाएंगी इस तरह कुल पदों की संख्या 2528 हो जाएगी.