PAPPU YADAV

BPSC आंदोलन ने लिया नया रुप, अब पप्पू यादव ने किया चक्का जाम का ऐलान

|

Share:


बिहार में बीपीएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी लगातार री एग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं. अब बिहार में बीपीएससी का मामला राजनीतिक रुप लेने लगा है.  70वीं बीपीएससी PT परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने 3 जनवरी को रेल चक्का जाम का ऐलान किया है. रेल चक्का जाम के साथ ही सभी जिला मुख्यालय में NH सड़कों को भी जाम करने का ऐलान किया है.

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि “राज्यपाल से भी मैंने इस मामले को लेकर बातचीत की, लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग इस मामले को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पाया है. आयोग जबरन छात्रों पर दबाव बनाकर 4 जनवरी को बापू परीक्षा केंद्र पर फिर से परीक्षा लेने की तैयारी कर रही है. यही कारण है कि छात्रों की हितों को देखते हुए कल पूरे बिहार में रेल और NH पर चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है.”

पप्पू यादव ने बताया कि छात्रों के समर्थन में वह कल राजधानी पटना में रेल चक्का जाम में खुद शामिल रहेंगे. पप्पू यादव ने बिहार के सभी नौजवानों से अभ्यर्थियों के हित में रेल चक्का जाम को सफल बनाने की अपील की है.

 

Tags:

Latest Updates