BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. आयोग ने 13 दिसंबर 2024 और 4 जनवरी 2025 को हुई परीक्षा के आंसर की को जारी किया है. वहीं सेट से 4-4 पश्नों को हटाया गया है. पुनर्परीक्षा के एक पश्न के उत्तर के विकल्प में बदलाव किया गया है.
जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. वो बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर फाइनल आंसर की देख और डाउनडोल कर सकते है.
माना जा रहा है कि इस महीने की आखिर में प्रीलिम्स परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. और उसके बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी भी शुरू होगी.
कैसे चेक करे आंसर की?
सबसे पहले तो उम्मीवार को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. फिर बीपीएससी 70वीं सीसीई फाइनल आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर किल्क करें. उसके बाद फाइनल आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगी.
बता दें कि इससे पहले बीपीएससी ने 8 जनवरी को आंसर की जारी किया था.जिस पर 16 जनवरी तक आपत्ति मांगी गई थी. आपत्ति की जांच के बाद 17 जनवरी को फाइन आंसर की जारी की गई.
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को 911 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. और पटना के बापू परीक्षा परिसर में हुई परीक्षा को रद्द कर 4 जनवरी को 22 केंद्रों पर आयोजिक की गई थी.