BPSC 70वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, 21,581 अभ्यर्थी हुए सफल!

|

Share:


बिहार से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. बता दें बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो मेंस परीक्षा में भाग लेंगे.

BPSC ने ट्वीट कर साझा की जानकारी

BPSC ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (X) पर रिजल्ट की जानकारी साझा की है. बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि बीते वर्ष 13 दिसंबर को राज्य के 911 परीक्षा केंद्रों पर और इस वर्ष 4 जनवरी को 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. आयोग ने कहा है कि परीक्षा का रिजल्ट पूर्व की तरह 45 दिनों के अंदर प्रकाशित करने में आयोग को खुशी हो रही है.

अप्रैल में मेंस का आयोजन किया जा सकता है

इससे पहले परीक्षा का फाइनल आंसर की 17 जनवरी को आयोग की ओर से जारी किया गया था. आयोग की तैयारी है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मेंस परीक्षा का आयोजन कर लिया जाए.

Tags:

Latest Updates