बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर शुक्रवार को बड़ा हमला हुआ. यहां बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया कि उसने क्वेटा के पास मार्गट इलाके में पाकिस्तान सेना पर हमला कर 10 सैनिकों को मार डाला.
A remote-controlled IED attack targeted a Pakistani Army convoy in Quetta’s Margat suburb, killing 10 occupying Pak army personnel. The Baloch Liberation Army (BLA) claimed responsibility, stating it was part of their ongoing fight for Baloch independence. pic.twitter.com/YHPt5V2cPM
— Raj Shekhar Jha (@thepsylentman) April 25, 2025
BLA के मुताबिक यह हमला रिमोट कंट्रोल्ड आईईडी के जरिए किया गया है. जिसमें सेना का वहान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
BLA प्रवक्ता ने जियांद बलोच ने क्या कहा?
इस हमले की जिम्मेदार लेते हुए BLA के प्रवक्ता जियांद बलोच ने बयान जारी कर कहा, हमारे हमले कब्जाधारी सेना के खिलाफ पूरी ताकत से जारी रहेगी. उन्होंने अपने बयान में लिखा कि पाकिस्तानी सेना के काफिले पर एक रिमोट कंट्रोल आईईडी से हमला किया गया.
इस हमले में दुश्मन की एक गाड़ी पूरी तरह तबाह हो गई और उसमें सवार सभी 10 सैनक मारे गए. मारे गए सैनिकों में सूबेदार शहज़ाद अमीन, नायब सूबेदार अब्बास, सिपाही खलील, सिपाही जाहिद, सिपाही खुर्रम सलीम और अन्य शामिल है.
बता दें कि लंबे अरसे में ये इलाका बलूच विद्रोहियों की गतिविधियों का केंद्र रहा है. हालांकि इस हमले को लेकर फिलहाल पाकिस्तान आर्मी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.