आक्रोश रैली: BJP

आक्रोश रैली: BJP कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले; हवाई फायरिंग भी

Share:

Ranchi: बीजेपी के आक्रोश रैली में जमकर बवाल हुआ. मोरहाबादी मैदान में सभा खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रैली की शक्ल में मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर गये.

जिला प्रशासन की तरफ से पहले ही बैरिकेडिंग की गई थी. बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थक बैरिकेडिंग के पास पहुंच गये. उनको आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोल दागे और फिर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.

पहले तो कार्यकर्ता पीछे हटे लेकिन फिर जल्दी ही भीड़ की शक्ल में बैरिकेडिंग के पास पहुंच गये. मोरहाबादी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग भी तोड़ दी. पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. रबर बुलेट भी दागे गये.

गौरतलब है कि रांची जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान के हर एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट पर बैरिकेडिंग लगा रखी थी. शिबू सोरेन के आवास और ऑक्सीजन पार्क के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. पुलिस के जवान और कार्यकर्ता भिड़ गये. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

आंसू गैस के गोले दागे. हवाई फायरिंग भी की. शिबू सोरेन आवास और ऑक्सीजन पार्क के पास दो मोर्चों पर कार्यकर्ता और पुलिस के जवान भिड़ गये थे.

Tags:

Latest Updates