पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजिल देने के लिए BJP निकालेगी मशाल जुलूस

, , ,

|

Share:


जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए झारखंड भाजपा हर जिले में आज शाम 5 बजे मशाल जुलूस निकालने वाली है.

दरअसल, इस बारे में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है.


उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा हैकल पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए 27 निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताने हेतु आज संध्या 5:00 बजे झारखंड के सभी जिलों में भाजपा द्वारा मशाल जुलूस निकाला जाएगा. आइए, इन अमानवीय हमलों के खिलाफ एकजुट हों और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दें

गौरतलब है कि बीते मंगलवार दोपहर को पहलगाम में आतंकियों ने घूमने गए पर्यटकों पर हमला कर दिया.जिसमें कुल 27 लोगों की मौत हुई है.

Tags:

Latest Updates