हेमंत के मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान के खिलाफ BJP कल करेगी विरोध प्रदर्शन

, ,

|

Share:


हेमंत कैबिनेट के मंत्री हफीजुल अंसारी के शरीयत वाले बयान के खिलाफ भाजपा कल रांची मे विरोध प्रदर्शन करेगी.

बता दें कि मंत्री के शरीयत वाले बयान पर इस वक्त राज्य में बवाल मचा हुआ है.  विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार हेमंत के मंत्री पर हमलावर है. और अब भाजपा ने ऐलान कर दिया है कि वो कल मंत्री के विवादस्पद बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.

जिला स्कूल से शुरू होगा विरोध प्रदर्शन

यह विरोध प्रदर्शन जिला स्कूल से शुरू होगा और राजभवन तक जाएगा. राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा.  इस संबंध में बीते मंगलवार को भाजपा रांची जिला ग्रामीण की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें विरोध प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई.

राज्यसभा सांसद ने बैठक में क्या कहा?

वहीं इस बैठक में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि जो संविधान को नहीं मानता, उसे भारतवर्ष में रहने का कोई अधिकार नहीं है. जबकि महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा जब तक मंत्री को उनके संवैधानिक पद से बर्खास्त नहीं किया जाता है, तब तक हम विरोध प्रदर्शन करेंगे. सड़क से लेकर सदन तक हम इस मामले का विरोध करेंगे.

गौरतलब है कि मंत्री ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था की हमारे लिए पहले शरीयत आता है फिर संविधान, हम कुरान को सीने में रखते हैं और संविधान को अपने हाथ में. जिसके बाद से लगातार विपक्ष मंत्री पर हमलावर है.

Tags:

Latest Updates