Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कुछ ही दिनों में हो जाएगा. ऐसे में सभी दलों में अब अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी चल रही है. इस कड़ी में भाजपा भी अपने प्रत्याशीयों को लेकर आज विचार विर्मश करने वाली है.
बता दें कि भाजपा प्रत्येक सीट पर संभावित उम्मदवारों के नाम को लेकर आज रायशुमारी करेगी. जिसमें हर विधानसभा सीट से 300-400 कार्यकर्ता से राय ली जाएगी.
साथ ही उम्मीदवारों के नाम पर संबंधित मंडल के अध्यक्ष, मंडल कार्यसमिति मंडल के पूर्व अध्यक्ष व महामंत्री, विधानसभा के क्षेत्र के दायरे में आने वाले जिला अध्यक्ष , जिला कमेटी सभी मोर्चा के अध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्यों का मंतव्य उम्मीदवारों पर राय ली जाएगी. इतना ही नहीँ हर विधानसभा सीट से तीन- तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम लिस्ट में दिया जाएगा.
बहरहाल, जानकारी के अनुसार भाजपा ने बीते मंगलवार को सभी विधानसभा सीट पर दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की घोषण की है. यह प्रतिनिधिमंडल संबधित विधानसभा में जाकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी लेगा. इसके बाद इससे जुड़ी रिर्पोट प्रदेश कार्यालय को सौंपी जाएगी.
प्रदेश के संगठन के वरिष्ठों को विधानसभावार चर्चा के लिए प्रभारी बनाया गया है. इसमें धनबाद विधानसभा सीट के लिए जिला कार्यालय में रायशुमारी किसलय तिवारी एंव निभास मंडल करेंगे. झारिया विधानसभा में अन्नपूर्णा देवी और बलराम दुबे आरएस पैलेस, बाघमारा के लिए सावित्री पैलेस दरिदा में शशांक राज और विपिन देव सिंह करेंगे.
निरसा विधानसभा के लिए श्रम कल्याण केंद्र में रायशुमारी होगी. सिंदरी विधानसभा के लिए चतरा सांसद कालीचरण सिंह आएंगे. जबकि टुंडी विधानसभा सीट के लिए सिजुआ क्लब में लुईस मंराडी रायशुमारी करेंगी.
वहीं बीते मंगलवार को प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक में चुनावी प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभावार रायशुमारी होनी चाहिए. किसी भी तरह का हो हंगामा चर्चा के दौरान नहीं होना चाहिए.
खबर यह भी है कि प्रदेश भाजपा के द्वारा सभी विधानसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है. साथ ही उम्मीदवारों के चयन के लिए भाजपा के कई स्तर पर सर्वे का काम भी पूर्व में कराया है. राज्य में उन सीटों पर भी रायशुमारी होगी .
जहां गठबंधन के तहत आजसू या जदयू को सीटें मिल सकती हैं. बीते दिनों भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक के दौरान उम्मीदवारों के चयन के लिए विचार विर्मश कर फैसला लिया गया था.
बता दें कि भाजपा इससे पहले पॉलिटिकल सर्वे के साथ साथ अन्य सर्वे भी उम्मीदवारों के चयन के लिए करा चुकी है. जिसमें कई तय मानको को आधार बनाया गया था.
बहरहाल, भाजपा आज अपने प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी कर लेती है तो बहुत जल्द 20-21 सीटों पर अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है. क्योंकि कई दिनों से ये खबरे सामने आ रही है कि भाजाप इसी महीने माने चुनाव की घोषणा से पहले उम्मीदवारों कि पहली लिस्ट जारी कर सकती है.