दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. आम आदमी पार्टी की सत्ता जा रही है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट से हार रहे हैं. केंद्रीय निर्वाचन आय़ोग के आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 46 सीटों पर रुझान सामने आया है. भाजपा 32 सीटों पर आगे है वहीं आम आदमी पार्टी 14 सीटों पर ही आगे चल रही है. कांग्रेस का फिर से सूपड़ा साफ होता दिख रहा है.