अगले महीने 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची आज जारी कर दी है. दो सीट गठबंधन सहयोगियों जेडीयू और लोजपा (रामविलास) के लिए छोड़ी है.
इनमें जेडीयू ने भी अपने हिस्से में आई बुराड़ी सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए. बताया जा रहा है कि देवली (एससी) सीट पर लोजपा अपना प्रत्याशी उतारेगी.
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भी लोजपा ने सीमापुरी की एससी सीट गठबंधन में ली थी. जबकि जेडीयू ने बुराड़ी और संगम विहार विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे थे.
भाजपा की चौथी सूची जारी होने के साथ ही उसने कुल 70 विधानसभा सीटों में से अपने हिस्से की सभी 68 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.