बेरमो विधानसभा सीट पर BJP के कई नेता व कार्यकर्ता टिकट के लिए कर रहे है दावेदारी !

, , ,

Share:

Ranchi : आपने तो वो कहावत जरूर सुनी होगी एक अनार सौ बीमार वाली. और इस कहावत से ही जुड़ा हाल बेरमो विधानसभा सीट पर दिखाई पड़ रहा है. इस सीट पर राष्ट्रीय दल के दिग्गज नेता, कार्यकर्ताओं के अलावे क्षेत्रिय पार्टी यानी जयराम महतो की पार्टी से भी कई दावेदार हैं जो टिकट पाने के लिए जद्दोजद में लगे हुए हैं.

बेरमो कांग्रेस का गढ़ रहा है 

बेरमो विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. 1962 से लेकर अब तक हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां 11 विधायक दिए हैं. बेरमो में राजेंद्र प्रसाद सिंह पांच बार से विधायक रह चुके हैं, हालांकि उनके निधन के बाद यहां साल 2020 में उपचुनाव हुआ.

उस दौरान दिवंगत राजेंद्र प्रासद के बड़े बेटे कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह यहां से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. और बहुत स्वभाविक है कि सिटिंग विधायक होने के नाते कांग्रेस उन्हें फिर से टिकट दे सकती है.

BJP की टिकट पर ये कर रहे है दावेदारी 

बहरहाल,  बेरमो  सीट पर भाजपा ने तीन बार अपना विधायक दिया है.  बता दें कि साल 2000 से लेकर अब तक के विधानसभा चुनान में यहां भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो ने जीत हासिल की है. हालांकि 2020 में हुए उपचुनाव में अनूप सिंह  ने उन्हें  14,225 वोटों से हराया था. वहीं खबर है कि इस बार फिर से योगेश्वर महतो विधानसभा का चुनाव लड़ने की जुगत में है.

इसके अलावे भाजपा कार्यकर्ता प्रकाश सिंह भी यहां से अपनी दावेदारी कर रहे हैं. प्रकाश सिंह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के डारेक्टर हैं. भाजपा की ही टिकट पर गोमिया से पूर्व भापजा प्रत्याशी लक्ष्मण कुमार की भी चर्चा है कि वे इस बार बेरमो से चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी कर रहे हैं.

इनके साथ-साथ भाजपा की टिकट पर बेरमो से पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय पूरी ऐड़ी चोटी का  जोर लगा रहे है.  बता दें कि रवींद्र पांडेय गिरिडीह लोकसभा से पांच बार के सांसद भी रह चुके है.  साल 2019 में यह सीट आजसू के खाते में चली गयी.

उस वक्त चर्चा तेज थी कि उन्हें पार्टी कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. हालांकि  ऐसा हुआ नहीं. वहीं हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव से पहले रवीद्र पांडे को लेकर चर्चा थी कि वे कांग्रेस को ज्वाइन कर सकते हैं. यहां रवींद्र पांडेय की जनता के बीच अच्छी पकड़ है. ऐसे में अगर भाजपा बेरमो से इन्हें टिकट देती है तो शायद यहां बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.

वहीं हम बात करें जयराम महतो की पार्टी की तो इस सीट पर जेएलकेएम से कमलेश महतो चुनाव लड़ सकते हैं.

इसके अलावा सीपीआई नेता आफताब आलम खान भी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में दिख सकते हैं. बता दें कि इससे पहले भी आफताब बेरमो से चुनाव लड़ चुके हैं. इसलिए इस बार बेरमो सीट पर चुनाव काफी रोचक होने की प्रबल संभावना है.

Tags:

Latest Updates