Ranchi : झारखंड में चुनाव को लेकर गहमागहमी का महौल है. इसी बीच हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साध दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि बांग्लादेश के साथ भाजपा ने सेटिंग कर रखी है.
पहले उनके पूर्व प्रधानमंत्री को देश में शरण देता है और आरोप झारखण्ड पर लगाता है? झारखण्ड की बिजली बांग्लादेश को जाती है, झारखण्ड को धुंआ मिलता है। और आरोप भी झारखण्ड पर लगाते हैं? यह खुद बोलते हैं बांग्लादेशी घुसपैठ इनके राज्य से होती है और आरोप झारखण्ड पर लगाते हैं? बहरूपिया लोग हैं भाजपा वाले.
बता दें कि हेमंत सोरेन रविवार को गढ़वा में मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस केंद्रीय गृहमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इनके गृह मंत्री ने कहा है कि नक्सलवाद खत्म कर देंगे.
हम पूछना चाहते हैं तो अगर नक्सलवाद खत्म नहीं हुआ तो जो पांच चरण में होने वाले चुनाव को दो चरण में कैसे करा रहें हैं. इससे साफ संकेत है कि इस राज्य में नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो चुका है. आने वाला समय बताएगा झूठ क्या है और सच क्या.